जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद मण्डल युवा मोर्चे की नई टीम का विधायक आदेश चौहान ने अपने कैम्प कार्यालय पर भव्य स्वागत करते हुए कहा कि नई टीम के महामंत्री नवजोत वालिया समेत सभी ऊर्जावान पदाधिकारी भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे।
रानीपुर विधान सभा के बहादराबाद मण्डल के नव नियुक्त युवा मोर्चे के पदाधिकारियों का विधायक आदेश चौहान ने अपने कैम्प कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चे अध्यक्ष बिंदर पाल के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए विधायक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी और साथ ही साथ बताया कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत स्तम्भ है । युवा मोर्चा पार्टी में सबसे आगे की पंक्ति में रहकर काम करने वाला मोर्चा है।
युवा मोर्चे अध्यक्ष बिंदर पाल ने स्वागत के लिए विधायक आदेश चौहान का बहुत बहुत आभार ओर धन्यवाद किया साथ ही साथ अपनी पूरी टीम के साथ मिलजुल कर काम करने ओर पार्टी को ओर मजबूत करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मण्डल नवनियुक्त युवा मोर्चे महामंत्री नवजोत सिंह वालिया ने कहा कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है, उसके अनुसार काम करेंगे। आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम करेंगे।
इस मोके पर उपाध्यक्ष चेतन चौहान, सुनील पाल, मंत्री गोपी चौहान, पवन, रविन्द्र, कोषाध्यक्ष सचिन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज चौहान, मीडिया प्रभारी राकेश पाल, सह मीडिया प्रभारी सुमित पाल, करण अरोड़ा, नीटू पाल, विनय चौहान, सन्दीप कुमार, हेमन्त धीमान, पारस शर्मा, कुनाल पाल, जतिन राणा, सन्दीप कश्यप, मण्डल महामंत्री चमन चौहान, पार्षद विपिन शर्मा, सभासद विपिन चौहान, मीडिया प्रभारी शोबित चौहान, करन वर्मा, करन शर्मा, आयुष पराशर, आदर्श, कुलदीप, अभिलाष वालिया आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
