ज्वालापुर क्षेत्र के शिव विहार निवासी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के शिव विहार निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए देशभक्ति की अलख जगाई। उपस्थित लोगों ने शहीदों के बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों से अगली पीढ़ी देश के इतिहास को जानेगी, इसलिए कार्यक्रम जरूरी है।
शिव विहार मुख्य द्वार के पास स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। शिव विहार निवासी रविंद्र कुमार राघव की अध्यक्षता में सभी सम्मानित कॉलोनी वासी मौजूद रहे। कॉलोनी के पार्षद पिंकी चौधरी व पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र चौधरी के साथ साथ कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक अविनाश कौशिक, जीआर डी रोहिल्ला, कृष्ण कुमार नामदेव, रविन्द्र कुमार नामदेव, राधेश्याम नामदेव, रविकांत सैनी, अनुज सैनी, कविता गुप्ता, मंजू वर्मा, सीमा नामदेव, राजेंद्र रोहिल्ला, सुरेश साहनी, सतीश गिरी, सतीश नामदेव, रोहित भाटिया, संदीप नामदेव, जय कुमार आदि मौजूद रहे।