राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर डॉ कल्पना सैनी को बधाई देते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनी समाज की डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा की प्रत्याशी बनवाकर पिछले वर्ग समाज के लोगों को साधने का काम कर दिया है। सबसे बड़ी कि हरिद्वार जिले से पहली बार किसी को राज्यसभा भेजने की शुरूआत की है। इससे जो सैनी समाज अपने को उपेक्षित बताता था उनके लोगों के साथ विपक्षियों के मुंह को बंद करने का काम किया है। कांग्रेस, बसपा या अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी डॉ कल्पना सैनी को बधाई दी है।
प्रदेश का सैनी समाज उत्तराखंड में अपने को राजनीति के हाशिये पर मानता था। सैनी समाज के लोग हमेशा यही बात उठाते थे कि उनके बीच से कोई जनप्रतिनिधि प्रदेश में नहीं है। उन्हें भाजपा और कांग्रेस ऐसी सीटों से प्रत्याशी बनाते हैं जिन पर उनका हारना तय है। हरिद्वार जिले में लक्सर और पिरान कलियर सीट पर सैनी समाज से प्रत्याशी बनाया जाता है, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है।
वहीं, इस विधानसभा—2022 में हरिद्वार जिले से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। इससे जनपद के निवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनवाकर एक तीर से कई निशाने साधने का काम किया है। पिछड़ा समाज अपने को ठगे जाने की बात करता था तो उनके बीच से डॉ कल्पना सैनी को प्रत्याशी बनाकर सबकी बोलती बंद कर दी है। सैनी समाज के लोग भले ही कांग्रेस, बसपा, भीम आर्मी के बैनर पर राजनीति कर रहे हो सभी ने डॉ कल्पना सैनी को बधाई देने का काम किया है।
सैनी समाज के साथ ओबीसी समाज के नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे चंपावत विधानसभा सीट पर लाभ मिलेगा।