जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 ने किया श्री गंगा सभा (रजि०) हरिद्वार द्वारा आयोजित धर्म ध्वजा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
समिति के महामंत्री और पूर्व मेयर मनोज गर्ग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में समस्त पुरोहित समाज एवं श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। धर्म ध्वजा यात्रा में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 ने समस्त पुरोहित समाज व सर्वसमाज को साथ लेते हुए यह आग्रह किया है की कुंभ महापर्व में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार वासियों से पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त कुंभ कराने हेतु समिति का सहयोग करें। समिति का श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासियों से यह आग्रह है कि सिंगल उस प्लास्टिक का उपयोग ना करें और उसे ईको ब्रिक के रूप में बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दें।


कार्यक्रम में आशुतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, कामिनी सडाना, संजना शर्मा, आयुष राही, अजीत गोयल, विजय कुमार बंसल, सतपाल छाबड़ा, विनोद अरोड़ा, राजीव सिंघल, निखिल धवन, हरिशंकर वर्मा, आकाश बंसल आदि शामिल हुए।