जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों का आमजन से कोई वास्ता नहीं है। महंगाई से गरीब और आम व्यक्ति का जीवन चलना मुश्किल हो गया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है, बल्कि सरकारी उपक्रमों को बेचकर देश के लोगों को सड़क पर लाने का काम किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को लक्सर में बालावाली ​तिराहा पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बनी हुई है। पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आमजन से वास्ता तोड़ लिया है। आज गैस सिलेंडर एक हजार रुपये में हो गया हैं, पेट्रोल—डीजल के भाव बेलगाम हो गए हैं। किसानों को सिंचाई एवं जुताई के लिए डीजल खरीदना नामुमकिन हो गया है। किसान और मजदूर तो सड़क पर आ गया है। लोहा—सीमेंट महंगा होने से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। लोगों के घर बनाने का सपना भी टूट चुका है। छत बनाने की तो आमजन सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि ऐसी निर्दयी सरकार को जनता को उखाड़ना होगा।
युवा नेता प्रमोद खारी ने कहा कि जनता को धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति कर रही भाजपा की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। धर्म के नाम पर लड़वाकर जनता को महंगाई एवं विकास के मुद्दे से भटकाना चाहती है। लेकिन आम जनता सबकुछ जानती है। प्रदर्शन के दौरान लक्सर, रुड़की, हरिद्वार क्षेत्र के सैकड़ों युवा शामिल हुए।