जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के विधायक अनूपमा रावत धनपुरा ग्राम में ट्रांसफार्मर नहीं बदलवा सकी. ग्रामीण बिजली न होने से बिलबिला उठे. मुस्लिम समाज के वोटर होने एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने पर वह किसी अन्य से मदद नहीं ले रहे थे. लेकिन मजबूरी में उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद गुहार लगाई, तो ट्रांसफार्मर अगले दिन ही बदल दिया गया. क्षेत्र के युवाओं ने विधायक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर प्रदर्शन किया. साथ ही स्वामी यतिश्वरानंद का आभार जताया.
ट्रांसफार्मर बदल जाने के बाद धनपुर गांव के युवाओं ने फेसबुक पर लाइव करते हुए अपनी व्यथा रखी, साथ ही सोशल वेबसाइट पर यह वाक्य भी जारी किए —
हरिद्वार ग्रामीण से विधायक बहन अनुपमा रावत के बहुत ही ख़ास व निष्ठावान कार्यकर्ता भाई शौकीन अली को जरूर सुनें..!!
हरिद्वार ग्रामीण की राजधानी कही जाने वाली ग्राम पंचायत धनपुरा जो कि कांग्रेस का गढ़ भी कही जाने वाली पँचायत है..!!
जहां का बच्चा – बच्चा अपने आप को नेता (हरीश रावत) समझता है, उसके बावजूद भी लगभग 4-5 दिनों से ट्रांसफार्मर फूंकने की वजह से ग्रामीणों को इतनी भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था,
जिसमें बच्चों, बुजर्गों व महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन
मौजूदा विधायक अनुपमा रावत जी व उनके हर गली मोहल्लों में रहने वालें युवा नेता, हरदिल अज़ीज़ बुज़ुर्ग व सम्मानित नेताओं ने ग्रामीणों की बातों पर कोई ध्यान नही दिया,
ओर एक ट्रांसफार्मर का इंतेजाम न करा पाना ख़ुद में एक सोचने का विषय हैं..!!
तभी कुछ लोगों ने मिलकर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी से गुहार लगाई, उन्होंने एक दिन के अंदर अधिकारियों से बात चीत कर ट्रांसफॉर्मर लगवाने के कार्य किया..!!
हार्दिक आभार माननीय Swami Yatishwaranand पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार..!!
धन्यवाद अंकल Dalip Rana आपने ऐसे वक्त में मदद की हम सदैव ही ऋणी रहेंगे..!!