जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ब्लॉक प्रमुख और कई ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर दो गांवों में ग्राम पंचायत घर, कई सड़कें, दस हैंडपंप आदि विकास कार्या का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहेगा।
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में करीब डेढ़ करोड के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ ब्लाक प्रमुख ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी एवं प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सुनीता रावत, ग्राम प्रधान पार्वती बुटोला द्वारा किया गया। कार्यों में ग्राम पंचायत विकासनगर और भागीरथी नगर ग्राम पंचायत में नई ग्राम पंचायत घर का शिलान्यास किया गया। इसी दौरान प्रमुख निधि से विकास नगर, भागीरथी नगर, आदर्श टिहरी नगर, डोबनगर में दो—दो सड़कों के कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान इन सभी गांवों में 10 हैडपंप भी लगाए जाने का काम शुरू कराया। इन सभी कार्यों की लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्रों में सभी प्रकार के विकास कार्य सुचारू रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, अरविंद कुमार, श्रवण चौहान, विजय रावत, बलवंत सिंह पंवार, दीपक रावत, मोहन सिंह नेगी, रतन सिंह नेगी आदि शामिल हुए।