जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 बीएचईएल रानीपुर विधानसभा के महेश प्रताप राणा के कांग्रेस कार्यालय पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आज सत्ताधारी पार्टी देश के इतिहास को बदलने का काम कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने सभी का स्वागत किया। ध्वजारोहण सरदार नारायण सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा मुख्य अतिथि वयोवृद्ध कांग्रेस नेता शोभन सिंह रावत थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ध्वजारोहण, देश भक्ति की कविता, कांग्रेस नेता जो आज हम लोगों के बीच नहीं है के परिवार को सम्मानित करना, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शाल देकर सम्मानित करना तथा वरिष्ठ नेताओं का भाषण आदि रहा।
पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार, स्वर्गीय खालिद जहिर, स्वर्गीय नन्दन सिंह बिष्ट, स्वर्गीय एस के शक्करवाल, स्वर्गीय दिनेश सलोनिया को मौन व्रत देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्लाक कांग्रेस बीएचईएल अध्यक्ष गुलबीर सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर संजय पालीवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला पांडे, पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी, युवा पार्षद सुहैल अख्तर कुरैशी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभाष सिन्हा, पंचायत सदस्य रोशनलाल, बहादुर सिंह पंवार, पूर्व पार्षद धर्मपाल ठेकेदार, नगरपालिका संयोजक अशोक उपाध्याय, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमर दीप रोशन, अंजु द्विवेदी, पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष सीपी सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के एमएस त्यागी, हिमांशु द्विवेदी, युवा नेता प्रीतम बर्मन, श्रमिक नेता भाई विकास सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजे सिंह, ओपी चौहान, अखिलेश मिश्रा, सुभाष नगर अध्यक्ष कैलाश प्रधान, बीएस तेजियान, पीएल कपिल, एनएसयुआई अध्यक्ष नीतिश कुमार, सागर यादव, आईटी अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, मुकुल चौहान, हर्षित चौहान, वरिष्ठ नेता मनीराम बागडी, जगपाल सिंह, सतीश शर्मा, अंबिका पांडे, एए खान, एलएस रावत, नेता विकास लांबा, सोनू प्रजापति, नईम खान, अनिल सैनी, आरएम अस्थाना, राहुल यादव, विजय पटेल, जीएस रावत, सतीश सैनी, अंकुश सैनी, अमित तेजियान, कमलजीत रूहेला, जान मुहम्मद अंसारी, कपिल रूहेला, राजेन्द्र कुमार, यूएन सिंह, निरंजन लाल, लाल सिंह, एसपी मौर्या, अर्जुन सिंह, डाक्टर केपी भौरे, रणबीर, जेएस तोमर, रंजीत पांडे, अवधेश श्रीवास्तव, बीएल यादव, पार्श्व नाथ यादव, भूषण सिंह, आरएस बघेल, ललन सिंह, शिव व्रत, गुडडु यादव, अशोक चौहान,
ओम मलिक, योगेश शर्मा, मुकेश कुमार, विनोद तोमर, गौरव सैनी, सुधीर, नीरज, आर्यन सिंह, मंजीत मिश्रा, शैलेन्द्र, रामनारायण, आनन्द कुमार, योगेन्द्र, दीपक कश्यप, शौकिन सिंह,सोमपाल सिंह जी, विशाल गौड, नीरज प्रधान, महताब सिंह, शैलेष वर्मा, विशाल राय, बीके चौहान, महेश खंडूरी, अभिषेक, सुमित यादव, बृजमोहन, पीताम्बर सिंह पाल, प्रवीन रूहेला, बलदेव राज, डाक्टर सरीन, संतोष कुमार, पुनित कुमार, राकेश कुमार, सत्यपाल शास्त्री, पारस नाथ यादव, राहुल राय, विपिन कुमार, रविन्द्र कुमार, रवि गौतम, रामरीछ पाल, आर्यन वर्मा सहित सैकडों कांग्रेसजन मौजूद रहे।