जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थानाक्षेत्र में गौकसी का बड़ा मामला पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गौकसी करते हुए रंगेहाथ विशेष वर्ग के आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से डेढ़ क्विंटल गौमांस बरामद किया। गौकसी में संलिप्त एक पूरा परिवार निकला। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी 6 पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमानतगढ़ निकट सोनाली नदी के पास गौकसी होती पकड़ी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया गया कि इरफान एवं शैबान पुत्र गण शेर अली निवासी गण अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला के द्धारा यह गौकसी की घटना हम तीनों व्यक्तियों ने मिलकर देर रात की थी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर अभियुक्तों के मस्कन पर दबिश दी जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1.आबिद पुत्र नवाब निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरि0
2-मोहल्ड़ उर्फ सत्तार पुत्र सद्दीक निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला हरि0
3-आसकिन पुत्र फैजान निवासी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला जनपद हरि0
ये है आरोपी फरार
1-परवेज 2-इमरान 3-इसरान 4-रिजवान पुत्र गण मोहल्ड़ उर्फ सत्तार निवासी गण लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार ।
1-इरफान पुत्र शेर अली 2-शोबान पुत्र शेर अली निवासी गण अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।
गौमांस के साथ ये सामान बरामद
1.कुन्तल 160 कि0ग्रा0 गोमांस
2.एक अदद द्रान्ता एक इलेक्ट्रिक तराजू, पन्नियां, लकड़ी का गुटका , कुल्हाड़ी, छूरा।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष पीडी भट्ट
2. एसआई मनोज नौटियाल(चौकी प्रभारी अमानतगढ़)
एसआई कुलेन्द्र सिंह रावत
3.कानि0 861 सन्दीप कुमार
4.कानि0843 बृजेश कुमार
5.कानि0 200 हरि सिंह
6.कानि0 943 विजय सिंह
7.कानि0 460 विनोद कुमार
8.कानि0 284 अखिलेश तिवारी
