जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे शिवभक्त किसानों को शिवालय में जलाभिषेक कराने के लिए हरिद्वार से गंगाजल भेजा गया। शिवभक्त किसानों ने शिवालय में जलाभिषेक करते हुए किसान हितों की लड़ाई सुचारू रखने को आह्वान किया। आंदोलन की अगुआई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अन्नदाता किसानों के बजाय पूंजीपतियों और दलालों की कठपुतली बनकर रह गई केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
5 अगस्त को उत्तराखंड युवक कांग्रेस के युवा नेताओं ने हरकी पौड़ी हरिद्वार से 5000 लीटर गंगाजल गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलनकारियों शिव भक्तों के लिए पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से रवाना किया गया। प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि अपने को हिंदूत्व की सरकार बताने वाले भाजपा नेताओं ने दुनिया की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते हुए करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया। अब उन्होंने गाजीपुर बार्डर पर शिवभक्त किसानों को गंगाजल भेजने का काम किया है। पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा से धर्म के प्रति आस्था को रोकने का काम भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने किया है। यदि देश में चुनाव होता तो भाजपा के नेताओं की रैलियों एवं सभाओं पर रोक नहीं लगाते। अब कांवड़ यात्रा को न कराकर आस्था के साथ व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

हरिद्वार से गंगाजल भेजते हुए युवक कांग्रेस के नेता

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गंगाजल सौंपते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिए दुआ की। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्त वरुण बालियान, पार्षद अनुज सिंह, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, अंकित चौहान, अज्जू खान, संजय बाल्मीकि आदि शामिल हुए।