गौरव रसिक, ब्यूरो
हरिद्वार। कुंभ नगरी में पहुंचे दिल्ली के शाहदरा बाहुबली पहलवान वीरेंद्र सूरमा के सुपुत्र पहलवान सागर सूरमा , किया महाकुंभ में गंगा स्नान एवम् गंगा घाटों का लोकार्पण पहलवान सागर सूरमा एक दिन के प्रवास पर कुंभनगरी पहुंचे । महाकुंभ में गंगा स्नान के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध बिलकेश्वर महादेव मंदिर में कि अपनी माता संग महादेव की पूजा । बीते गुरूवार को उन्होंने हरिद्वार में सामजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है।
*इन घाटों का किया लोकार्पण*
इस क्रम में पहलवान ने अमरापुर घाट, सतनाम साक्षी घाट, भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया।
बता दें कि एक दिन के प्रवास पर पहुंचे पहलवान सागर सूरमा ने अपने आगमन से पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किसी भी तरह के स्वागत कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए मना कर के लोगो को कोरोना जैसी महामारी से बचने का संदेश दिया था !
*धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया*
इसके अलावा पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों के साथ ही उन्होंने कुंभ नगरी में साधु-संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बिल्केश्चर महादेव के पुजारी पुरन पूरी महाराज ने हरिद्वार महाकुंभ (1656-57) हर की पौड़ी के एक दृश्य कि तस्वीर एवम् रुद्राक्ष की माला भेंट कर पहलवान सागर सूरमा को आशीर्वाद दिया ।