संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास करने पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लाल किले पर षड्यंत्र के तहत अपने गुंडों को भेजकर भाजपा ने जो हिंसा का तांडव मचाकर किसानों के आंदोलन को बदनाम करके कुचलने का प्रयास किया है, जिस तरह से गाजीपुर बॉर्डर पर सिंधु बॉर्डर पर किसानों के साथ बर्बरता हो रही है उसे किसान कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला किसान कांग्रेस ग्रामीण की एक बैठक अंबेडकर पार्क जगजीतपुर अड्डे पर जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया के नेतृत्व में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी बैठक में शामिल हुए। सुशील राठी ने कहा कि देश की भाजपा सरकार देश को हिटलर का जर्मनी बनाना चाहती है। आज नरेंद्र मोदी ब्रह्मराक्षस की तरह देश के किसानों को खा जाना चाहते हैं। लाल किले पर षड्यंत्र के तहत अपने गुंडों को भेजकर भाजपा ने जो हिंसा का तांडव मचाकर किसानों के आंदोलन को बदनाम करके कुचलने का प्रयास किया है, जिस तरह से गाजीपुर बॉर्डर पर सिंधु बॉर्डर पर किसानों के साथ बर्बरता हो रही है उसे किसान कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश में तीनों कृषि कानूनों और भाजपा के षड्यंत्र के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल और पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने प्रदेश में किसान कांग्रेस को और मजबूत करने पर बल देने की जरूरत बताई। जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया और प्रदेश प्रवक्ता अनुज चौधरी ने कहा कि आज देश के किसान की अस्मिता को बचाने के लिए किसान कांग्रेस का हर कार्यकर्ता भाजपा के षड्यंत्र से लड़ने के लिए अपनी जान लगा देगा और इस लड़ाई को जीतने के लिए गांव गांव जाकर किसानों के बीच में जनजागृति का काम किया जाएगा। नरेश सेमवाल और यशपाल सिंह प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न करने के साथ ही देश के जवानों का भी उत्साह कम करने का काम कर रही है, क्योंकि जब सीमा पर तैनात जवान को यह पता चलता है कि आंदोलन में गए थे उसके पिता उसके भाई उसकी मां बहन और बच्चों को बुरी तरह से पीटा जा रहा है, तो उनका मन कितना दुखता होगा और दुखी मन से कभी भी सुरक्षा नहीं होती। मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अनुज चौधरी और राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कृपाल सिंह, कार्तिक, तीरथ पाल रवि, मनोज गोस्वामी, अनिल शर्मा ने भी विचार रखे। बैठक के बाद सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में मोदी सरकार का पुतला दहन करके सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर तरुण कुमार, संरक्षक चौधरी संसार सिंह मलिक, अमन कुमार, प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप शर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट, गुरदेव सिंह, अनिल शर्मा, विजय कुमार दीवान, आरके वर्मा, राजकुमार सैनी, नत्थू सिंह, उधम सिंह चौहान, नवनीत वालिया, गुरुचरण सिंह, डॉक्टर संदीप कुमार, पंकज कुमार, विकास राजपूत, योगेश सक्सेना आदि शामिल हुए।