जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ जनपद हरिद्वार की बैठक हुई। बैठक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा संघ की मांगों पर विचार ना होने के कारण उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। 10 दिवस के भीतर मांगो का निस्तारण नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव किया जाएगा। संघ के उप शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान का कोरोना को मात देकर आने पर कोरोना योद्धा के रूप में संघ के कर्मचारियों पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि जहाँ कर्मचारी ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी अग्रिम पंक्ति में रहकर की किन्तु कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जबकि संघ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की इस संबंध में 23 जनवरी2021 को वार्ता हो चुकी है जिसमें उन्होंने निस्तारण करने का आश्वासन दिया था, किंतु आज तक किसी भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो कि सरासर धोखा है जिसे संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। राज्य कर्मचारियों को आवास आवंटन के लिए गुहार लगानी पड़ रही है जबकि महिला चिकित्सालय के कर्मियों के आवास टूटने वाले हैं किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार मोन हैं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल, यात्रा भत्ता, अग्रिम जीपीएफ में विलंब, वर्दी भत्ता वेतन मद में लगाना। इसी तरह आयुर्वेद विश्विद्यालय देहरादून में 21 जनवरी को कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए ऋषिकुल, गुरुकुल के कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान, समय से वेतन, कर्मियों के पेंसन देयक आदि का समय से भुगतान पर कार्यवाही जल्द करने का अनुरोध किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों की भांति आयुर्वेद के कर्मियों ने भी कोरोना वारियर के रूप में कार्य किया है। उन्हें भी11000 हजार रुपये और कोरोना वारियर सम्मान पत्र मिलने हेतु मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। छत्रपाल सिंह चौहान ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने सम्मान दिया उसका में आभार व्यक्त करता हूं।
बैठक में प्रदेश अध्य्क्श दिनेश लखेड़ा, शिवनारायण सिंह, छत्रपाल चौहान, नरेंद्र बागड़ी, मोहित मनोचा, नितिन, अजय, दिनेश ठाकुर, कमल, प्रबल सिंह, राजपाल सिंह, रवि, राकेश, दीपक, नाथीराम, मनोज पोखरियाल, सुदामा जोशी, बृजेश, विमला कैलाशो, ज्योति नेगी, सुरेंद्र, चंद्रप्रकाश आदि बैठक में उपस्थित रहे।