जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। दलित आर्मी सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उनके विचारों को फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने दलित आर्मी के कार्यालय का उद्घाटन किया।
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के पुण्य अवसर पर दलित आर्मी सामाजिक संगठन उत्तराखंड ने जिला कार्यालय हरिद्वार का उद्घाटन कर रही है। दलित आर्मी सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर प्रधान ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमारे दलित समाज के प्रति प्रेम सद्भाव व शिक्षा का है। हम अपने समाज को ईसाई मिशनरी मुसलमानों के शोषण अत्याचार से बचाने के लिए अपने समाज में जागरूकता व शिक्षा का विस्तार करना हमारा उद्देश्य है। शिक्षित होकर हमारा समाज किसी लालच में आकर किसी के षड्यंत्र में फंसकर अपने महान पुण्य आत्मा महान हिंदू संत गुरु रविदास जी को ना भूलें। उनकी प्रेरणा उनका संघर्ष उनकी शिक्षा लें। अपने धर्म के प्रति सम्मान प्रकट करें। दलित आर्मी विभाग अध्यक्ष अमित मुल्तानिया ने संत रविदास जी की जानकारी दी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी भगवान शिव की काशी नगरी में उनका जन्म हुआ। उनके विचार समाज की बुराई खत्म करने के लिए थे। वह प्रभु के भेजे हुए पुण्य आत्मा महान संत थे, सभी को उनके कदमों पर चलना चाहिए और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ताकि समाज विकास एवं तरक़्क़ी कर सके।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलु राम प्रधान, जिला उपाध्यक्ष सचिन तेश्वर, दलित आर्मी जिला उपाध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी ज्वालापुर नगर अध्यक्ष कमल उनियाल, नगर उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, नगर उपाध्यक्ष हनी चौटाला, रानीपुर नगर अध्यक्ष समीर वैध, कनखल नगर महामंत्री लक्ष्मण कटारिया, नगर निगम पार्षद नेपाल, निदेशक महेश उनियाल, सत्यनारायण, विशाल राठौर, मुकुल, संदीप, सतीश, विशाल, संकेत, अभिषेक वीरु आदि शामिल हुए।
