भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

देहरादून। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार हमेशा लोगों के दिलों में बने रहेंगे। इसकी बानगी विधानसभा सत्र शुरू होने पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं के स्वर्गवास होने पर दी गई श्रद्धांजलि सभा में देखने को मिली। सभी मंत्रियों और विधायकों ने स्वर्गीय हुए दिग्गज नेताओं के बारे में अपने—अपने विचार एवं स्मरणों का बखूबी बखान किया।


विधानसभा सत्र में स्वर्गीय अंबरीष कुमार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक काजी निजामुद्दीन आदि ने अपने—अपने विचार रखे। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राजनीति में प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद उनके बारे में जो विचार रखे, उसकी सराहना की जा रही है। राजनीतिज्ञों का कहना है कि पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार का राजनीति में बड़ा नाम रहा और हमेशा बना रहेगा, लेकिन जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनके बारे में विचार रखे, वह दलगत राजनीति से दूर रहकर एक व्यक्तित्व के बारे में जो मदन कौशिक ने पूरे विधानसभा सदन में बताया, उससे मदन कौशिक की जितनी सराहना की जाए, वह कम ही है।