जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। भाजपा के बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, सोहनवीर पाल ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान आदि ने बहादराबाद थाने में कांग्रेस विधायक द्वारा किए गए धरने प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। उनका कहना है कि दंगाइयों एवं अपराधियों को बचाने का काम कांग्रेस के विधायकों और नेताओं ने हमेशा से किया है, लेकिन पुलिस किसी भी दवाओं के बजाय निष्पक्ष जांच करते हुए दंगाइयों एवं अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।

कांग्रेस की विधायक अनूपमा रावत बहादराबाद थाने में पहुंच गई। पुलिस पर दबाव बनाया कि मतगणना के दौरान दंगाइयों, बलवा करने वालों, विभिन्न अपराधों में लिप्त लोगों पर कोई कार्यवाही ना की जाए, जबकि इन दंगाई लोगों ने आमजन के साथ पुलिस बल को भी नहीं बख्शा था। पुलिस ने बलवा कर रहे लोगों किसी ने खत वीडियो से की थी। इसके अलावा जिसके घर में बैठकर राजनीति कर रही है उसने सरेआम ग्रामीणों को कई दिनों तक पीटा। चुनाव से पहले मतदाताओं को भी भय दिखाया, मतदान और मतगणना के दिन तो मारपीट की हद ही कर दी थी। अब ऐसे लोगों पर पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, तो ऐसे लोगों को बचाने के लिए विधायक पुलिस पर दबाव बना रही है। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुखों ने कांग्रेस विधायक के इन कृत्यों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने से उनका उत्साह बढ़ेगा और वह अन्य घटनाओं को भी अंजाम देंगे। कांग्रेस की विधायक के इस कृत्य से क्षेत्र की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस तरह से अपराध और भी बढ़ेंगे आमजन की सुरक्षा कैसे हो सकेगी।

उप ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान ने सलाह दी है कि कांग्रेस विधायकों को अपराध मुक्त जिला करने में सहयोग करना चाहिए।