त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। करीब पौने दो साल बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने की उम्मीद हरिद्वार जनपद निवासियों को होने लगी है। आरक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद उम्मीद जगने लगी है कि राज्य निर्वाचन आयोग 31 अगस्त को कार्यक्रम शासन को सौंप देगा। हालांकि चर्चा तमाम तरह की हैं।
हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव की तिथि प्रशासन सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में किसी भी दिन जारी कर सकता है। क्योंकि चुनाव संबंधी सभी बाधाएं दूर हो गई है। राज्य सरकार के पास अब चुनाव आगे खिसकाने का कोई बहाना शेष नहीं बचा है। जिला प्रशासन ने भी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसकी पूरी सूचना राज्य निर्वाचन को सौंप दी गई है। सूत्रों की माने तो राज्य निर्वाचन आयोग 31 अगस्त को कार्यक्रम तय करके सौंप देगा। इसके बाद शासन की ओर से चुनाव कार्यक्रम दो या चार दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा।