जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत के साथ ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी के चुनावों को लेकर ओबीसी आरक्षण कराने के लिए जनगणना पूरी हो गई है। जिसकी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने मुख्ययमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं शासन को प्रेषित कर दी है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हरिद्वार जिले के ओबीसी आरक्षण के अनुसार तीनों पदों के लिए सूची जारी करने की घोषित कर दी है। तारीख के अनुसार 20 तारीख को अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। सूची संबंधित ब्लॉक कार्यालयो पर प्रकाशित होगी।