हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समस्त प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं। सभी ने पंपलेट प्रकाशित कराकर प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि पूर्ववत की भांति इस बार भी किसी पार्टी ने अपने सिंबल नहीं दिए हैं, केवल उन्ें समर्थित प्रत्याशी बतौर मैदान में उतारा है।
मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम सदस्यों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए गए। प्रतीक चिन्ह आवंटित होते ही कार्यालयों पर भीड़ उमड़ी और प्रतीक चिन्ह लेकर रवाना हो गए। सभी प्रत्याशियों ने अपने पंपलेट प्रकाशित कराने शुरू कर दिए। जिन्हें लेकर प्रचार प्रसार में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने तो कार्यालय खोलकर भी वोटरों को लुभाने का काम शुरू कई-कई दिनों से शुरू किया हुआ है।