जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रणफेरी बज चुकी है। चुनाव मैदान में उतरने के लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की हुई है। सभी के पैनल ग्रुपों ने आवेदन लेकर छंटनी शुरू कर दी है। लेकिन सबसे ज्यादा आवेदन भाजपा के नेताओं ने किए हैं। सूची 6 सितंबर की शाम तक जारी हो जाएगी।
जिला पंचायत की 44 सीटों के लिए भाजपा के करीब 350 नेताओं ने आवेदन किए हैं, जिनकी छंटनी शुरू कर जिताउ प्रत्याशियों के नाम निकालने शुरू कर दिए हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला पंचायत के लिए प्रत्याशियों की सूची अगले दो दिनों में जारी कर दी जाएगी। लेकिन इतने ज्यादा आवेदन आने से पदाधिकारियों की धड़कन बढ़ी हुई हैं, क्योंकि कई सीटों पर भाजपा के नेता प्रत्याशी न बनाए जाने पर निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरने की धमकी दे चुके हैं।
वहीं, दो दिनों से बिक रहे आवेदनों को खरीदने के लिए नेतागण जुट रहे हैं। जिसमें जिला पंचायत के लिए 265 आवेदनों की बिक्री हुई है। ग्राम प्रधानों के लिए 1033, बीडीसी के लिए 558, ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 829 नामांकन पत्र लिए हैं। कुल 2685 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
नामांकन की तिथियां –
6 से 8 सितंबर तक नामांकन
9 से 11 सितंबर को नामांकन पत्रों क जांच
12 सितंबर को नामांकन वापसी
13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित
26 सितंबर को मतदान
28 सितंबर को मतगणना होगी