जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शासन ने पूरी प्रक्रिया कराते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दोपहर बाद तक चुनाव का शेड्यूल जारी करते हुए आचार संहिता लागू कर देंगे। एक दिन पहले सचिव नितेश कुमार झा ने कार्यक्रम शेड्यूल जारी करते हुए उसके प्रकाशन के लिए जारी किया था।
जिला हरिद्वार में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे जनपद के संभावित प्रत्याशियों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार एक सितंबर को जनपद में आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय दोपहर बाद शाम चार बजे अधिसूचना जारी कर देंगे। हालांकि उनका रिकार्ड रहा है कि वे सूची हमेशा रात्रि 10 बजे के आसपास ही जारी करते हैं, लेकिन इस बार शासन ने पूर्वाहन का समय नियत कर दिया है।
नामांकन की तिथियां
6 से 8 सितंबर तक नामांकन
9 से 11 सितंबर को नामांकन पत्रों क जांच
12 सितंबर को नामांकन वापसी
13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित
26 सितंबर को मतदान
28 सितंबर को मतगणना होगी
