जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में एक युवक को सोशल वेबसाइट पर अवैध तमंचे के साथ फोटो डालना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए जेल भेज दिया। उसके पास से दो कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने सलाह दी है कि इस प्रकार के प्रदर्शन न करें।
रूद्रपुर के एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ व्हाट्सअप पर फोटो शेयर कर दिया। इस तरह से डाला गया फोटो पुलिस तक पहुंच गया। रूद्रपुर पुलिस ने अपने तरीके से आरोपी युवक को ढूंढ निकाला, तो तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। जिसे अवैध असलहा रखने का दोषी पाते हुए हल्द्वानी जेल भेज दिया। पुलिस ने सलाह दी है कि इस प्रकार के कृत्यों के करने से किसी की शान नहीं बढ़ती, बल्कि ये अपराध की श्रेणी में आता है।
