जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। तपस्वी साधु-संतों, धर्मगुरुओं के अपमान पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कनखल थाने में तहरीर देकर आरोपी पर रासुका लगाने की पैरवी की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ़्तार नहीं किया तो आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि शहर व प्रदेश का माहौल खराब हो।
बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने कनखल थाने में तहरीर दी। जिसके माध्यम से अवगत कराया कि हरिद्वार तीर्थ नगरी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। वही, पूरे देश से तपस्वी साधु संत महात्मा बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। 12 वर्ष बाद दिव्य कुंभ का आयोजन होता है। अपने मन में श्रद्धा व आस्था लेकर आते हैं जो घर परिवार समाज का मोह त्याग कर अनेक सुविधाओं को त्याग कर वह समाज देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करते हैं। ऐसे सरल तपस्वी धर्म गुरुओं का अपमान व हिंदुओं को भड़काने का काम कुछ जिहादी कर रहे हैं। आपको बता दें एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू नामों से कई फेसबुक आइडिया चलाता है उसका नाम शहादत अली है जो ज्वालापुर का रहने वाला है हिंदू धर्म संस्कृति पर अभद्र आपत्तिजनक भड़काऊ टिप्पणियां करता रहता है। कुंभ में भी शाही स्नान के दौरान उसने एक आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करते हुए संपूर्ण देश के सनातन संस्कृति को मानने वाले को ठेस पहुंचाने का काम किया। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने कहा कि प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें नहीं तो शहर के अंदर किसी भी तरह की घटना कभी भी घटित हो सकती है। ऐसी आपत्तिजनक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भड़काऊ मानसिकता को बजरंग दल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने शहर व देश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग उठाई।
इस मौक़े पर अजय जोशी, दीपक जोशी, रॉकी, साजन, शशांक, शिवा, सुमित सक्सेना, अंगद सक्सेना, वीरू सोलंकी, विकास आदि शामिल हुए।