जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मानते हुए भाजपा के ज़िलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चौहान ने पार्टी का इतिहास बताते हुए कहा कि यू तो भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई है, लेकिन भाजपा का मूल 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्मित भारतीय जनसंघ है। 1977 में आपातकाल की समाप्ति की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भाजपा की नींव रखी गई।
भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी जी थे। भाजपा को मजबूत करने में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी की रथयात्रा ने भाजपा के जनाधार को देशव्यापी बनाया ।
1984 के चुनाव में भाजपा की मात्र 2 सीटें थी लेकिन वर्तमान में सर्वाधिक राज्यों में भाजपा की खुद की सरकारी हैं। 1996 में अटल बिहारी बाजपेयी जी भाजपा के पहले प्रधानमंत्री बने लेकिन बहुमत न होने के कारण सरकार 13 दिन में ही गिर गई। 1998 में एक बार फिर वाजपेयी जी प्रधानमंत्री बने लेकिन जयललिता के कारण उनकी सरकार फिर गिर गई 1999 में वाजपेयी जी फिर प्रधानमंत्री बने और उन्होंने गठबंधन सरकार चलाई।
भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। अयोध्या में राम मंदिर, धारा 370 और हिंदुत्व भाजपा के ऐसे मुद्दे थे जिनके चलते भाजपा 2 सीटों से 282 सीटों तक पहुंच गई। आज भाजपा के लोकसभा एवं राज्यसभा में सबसे अधिक सांसद हैं । प्राथमिक सदस्यता के आधार पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा का मूल मंत्र राष्ट्रवाद और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है।” हर बूथ भाजपा मजबूत” एवं लोगों के दिलों को जीतने का भाजपा एक अविरल एवं अनवरत अभियान है। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, मंत्री आशु चौधरी, लव शर्मा आदि शामिल हुए।