जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी को विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि कुछ स्थान ऐसे हैं जहां शाम होते ही ठेली वालों का कब्जा हो जाता है जिस कारण क्षेत्र में आने वाले व्यापारियों स्थानीय नागरिक व ग्राहकों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सिटी हॉस्पिटल के सामने, प्रेम नगर आश्रम के सामने, खन्ना नगर के सामने, पुराना रानीपुर मोड़, आर्य नगर चौक इत्यादि जगहों पर शाम होते ही ठेली वालों का सड़कों पर कब्जा हो जाता है, इससे देर रात तक यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते हैं। कानून व्यवस्था भी बिगड़ती है। कुछ लोगों ने फुटपाथ पर भी कब्जे कर रखे हैं। जिस कारण लोगों को चलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि चंद्राचार्य चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालित हो रहा है, जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। वह 20-20 ऑटो खड़े रहते हैं, जिस कारण पार्किंग की समस्या भी होती है। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि सेक्टर-2 बैरियर से भगत सिंह चौक के मध्य घुमंतू रहते हैं, जो रात होते ही कॉन्प्लेक्स में अपना डेरा डाल लेते हैं, दिन में भीख मांगते हैं। वे ही रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं गंदगी भी करते हैं। समझाने पर वे स्थानीय दुकानदारों से लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि मार्केट 10:00 बजे खुलता है परंतु यहां से निकलने वाले कुछ लोग सुबह 6:00 बजे से ही अपने वाहन यहीं पर पार्क कर जाते हैं। दिनभर यह वाहन ही खड़े रहते हैं जिस कारण यहां हमेशा पार्किंग की समस्या बनी रहती है। इससे क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों को पार्किंग नहीं मिलती। जिस कारण वह रोड पर अपने वाहन आगे पीछे खड़े कर देते हैं और उन्हें चालान की कार्रवाई को भुगतना पड़ता है। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है। व्यापारियों ने उक्त समस्याओं के प्रति कठोर कार्रवाई करने को कहा।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने सकारात्मक रूप दिखाया वह जल्द ही उक्त समस्याओं के संदर्भ में कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं व्यापारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन देने वालों में योगेश वाधवा, हैदर नकवी, दीपांकर चक्रपाणि, राहुल अग्रवाल, शामिल कुमार, पराग चकलान, हिमांशु सैनी, विमल मल्होत्रा, मनीष गर्ग, संजय द्विवेदी, सतनाम भाटिया, हेमंत, संजय पटवर, सुरेंद्र अग्रवाल इत्यादि व्यापारी शामिल थे।
