जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। टीम जीवन के प्रयास से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लोगों में जागरूकता बढ़ी है। प्रतिदिन वैक्सी कार चलवाने के साथ शिविर लगवाकर वैक्सीन लगवाई जा रही है। एक दिन में टीम जीवन के वालंटियर्स के सहयोग से लगभग 2584+ व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि उनका प्रयास निरंतर जारी है।
उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रायोजित और मनोज गर्ग (प्रथम महापौर, हरिद्वार) व टीम जीवन के साथ अन्य संस्थाओं द्वारा भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग से हरिद्वार में 18+ आयुवर्ग के व्यक्ति हेतु निम्न स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
1) श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, कनखल
2) गोविंदघाट, गोविंदपुरी
3) भारत सेवा आश्रम देवपुरा
4) गुघाल मंदिर पांडेयवाला, ज्वालापुर
5) शिव शक्ति आश्रम, (वार्ड- 3)
6) सामुदायिक केंद्र फ़ेज़-3, शिवालिक नगर
7) गुरु गोरक्ष नाथ मंदिर, अपर रोड, हरिद्वार
8) रामनगर रुड़की
सभी स्थानों पर भारी संख्या में लोगो ने टीकाकरण करवाया। टीम जीवन के वालंटियर्स के सहयोग से लगभग 2584+ व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।
मनोज गर्ग (प्रथम महापौर, हरिद्वार) ने बताया की टीम जीवन के वालंटियर्स बिना रूके, बिना थके, सेवा के जज्बे के साथ टीकाकरण अभियान मे प्रशाशन के साथ तब तक जुटे रहेंगे जब तक हरिद्वार की समस्त जनता का टीकाकरण नही हो जाता। आज के अभियान में नमित गोयल, आलोक चौहान, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, संजना माहेश्वरी, राजीव जोशी, दीपक उपाध्याय, शुभम, सागर, वैभव कौशिक, दीपिका संगतानी, पायल गुप्ता, कपिल पाल, मोहित अरोड़ा, अंकुर पालीवाल, सचिन कौशिक, ……आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।