संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी ने सेकड़ो कार्यकर्ताओं से कहा कि हरीश रावत प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता है। उत्तराखंड कांग्रेस में उनसे बड़ा कोई चेहरा नहीं है हरीश रावत को दरकिनार नहीं किया जा सकता। खारी ने पूर्व विधायक रणजीत रावत को हिदायत देते हुए कहा कि जिस हरीश रावत ने रणजीत रावत को अपना सलाहकार बनाया, प्रदेश में नेता बनाया, आज वो रणजीत रावत हरीश रावत के खिलाफ बयान दे रहे है। रणजीत रावत सिर्फ हरीश रावत की देन की वजह से नेता बने उन्हीं की बदौलत उनको कामयाबी मिली ऐसे व्यक्ति को हरीश रावत के खिलाफ नही बोलना चाहिए। प्रमोद खारी ने कहा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को रणजीत रावत पर अनुशासनात्मक कारवाई करनी चाहिए, उनको तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए खारी ने कहा हरीश रावत प्रदेश के लोकप्रिय चेहरा है। कुछ लोग गलत फेमी निकाल कर पार्टी के लिए सही धरना मैं। कार्य करे जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके खारी ने कहा रणजीत रावत जैसे लोगों की वजह से आज कांग्रेस कमजोर हो रही है। ऐसे लोगो का पार्टी में रहने का कोई हक नही है। रणजीत रावत बीजेपी से मिल कर ये अनाप शनाप बयान दे रहे है। रणजीत रावत का खुद का अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई वजूद नही है और वो हरीश रावत के ऊपर उंगली उठा रहे है। खारी ने कहा वो जल्दी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से मिलकर रणजीत रावत के खिलाफ अनुसत्मिक कार्यवाही करने की मांग करंगे। खारी ने कहा आज हरीश रावत की वजह से उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूत है उनको हर एक व्यक्ति पसन्द करता है। उनके कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गंगा बही है। हरीश रावत मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए प्रदेश की जनता के लिए दिन रात काम किया है। आज कुछ छुटभैये नेता उन्ही पर सवाल कर रहे है। जिनका अपने क्षेत्र में कोई अस्तित्व नहीं है। वो लोग गलत बयान न दें। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने दिन रात कर के उत्तराखंड में कांग्रेस को बुलन्दी पर पहुचाया कांग्रेस को मजबूत किया। आज भी हरीश रावत सोशल मीडिया से लेकर धरातल पर दिन रात पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। कांग्रेस पार्टी जल्दी ही उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में दुबारा हरीश रावत के नेर्तत्व में कांग्रेस की सरकार बने कुछ लोगो को अपनी गलत फेमी निकाल देनी चाहिए कि हरीश रावत के बिना वो सरकार बना लेंगे ऐसा कभी नहीं हो सकता, क्योंकि प्रदेश की जनता हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में दुबारा देखना चाहती है। प्रदेश की जनता को हरीश रावत में दुबारा विकास की उम्मीदें दिखाई देती है।
