जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पिछली विधानसभा में क्षेत्र में कोई विशेष कार्य न होने पर अब विधायक रवि बहादुर जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं को जुटाने में लगे हुए है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोहलपुर में पानी की टंकी और ग्राम बंदरजूड में सड़क निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्राम सोलपुर में काफी समय से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे थे। टंकी निर्माण होने से जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 700 परिवारों को घर घर पानी मिलेगा। तीन महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। गांव में लगभग 6 किमी पाइपलाइन डल चुकी है। इसके साथ ही हैंडपंप भी लगाए जा रहे हैं। ग्राम बंदरजूड में जनता की मांग पर दो सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। छोटी छोटी गलियों में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा में विकास कार्यों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता, फरीद प्रधान, प्रीतम सिंह, सरबजीत सिंह, मुस्तकीम, हुसैन अहमद, विनोद, चरण सिंह, दिनेश शर्मा, डिंपल शर्मा, आशिक, एजाज, राजबीर रोड, रामदास, राशिद, रघुबीर सिंह, जोनी राजौर, डा नसीम, नितिन तेश्वर आदि उपस्थित थे।