जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
भाजपा की सरकार में ज्वालापुर विधानसभा के खादर और घाड़ क्षेत्र का बुरा हाल है। इस बार जनता भाजपा के विधायक को हराकर और कांग्रेस की जीत कराकर बदला लेगी। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर एसपी सिंह ने बदहाली पर चिंता जताई। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार में सभी क्षेत्रों के समुचित विकास होंगे।
ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर एसपी सिंह ने खादर और घाड़ क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि घाड क्षेत्र के भ्रमण के अंतर्गत विकास से वंचित खादर क्षेत्र में विभिन्न समस्याएं सामने आई।
सहदेवपुर को पार करते ही टूटी सड़कें और बड़े-बड़े गड्ढे आगंतुकों का स्वागत करते हैं। ज्यों ज्यो आगे बढते हैं बोडाहेडी के मोड़ पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे आपका स्वागत करते हैं, आपको यह नहीं पता कि गाड़ी का कौन सा टायर किस गड्ढे में गिर जाए। यहां के वर्तमान प्रधान यूसुफ और पूर्व प्रधान रियासत बताते हैं कि यहां पर 1 इंच भी सड़क नहीं बनाई गई है कईं बार सड़कों पर एक्सीडेंट हो चुके हैं और विधायक से मांग की गई है परंतु कोई काम नहीं किया गया।
कासमपुर और अलावलपुर पहुंचने में भी काफी दुश्वाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रधान जी बताते हैं कि यहां पर भी कोई काम नहीं किया गया। यही बात जहांगीर व जगदीश प्रधान अलावलपुर वाले बताते हैं।
रंणसुरा में यासीन प्रधान की बैठक पर एकत्रित लोग भी यही कहानी सुनाते हुए बताते हैं कि उन्हें सभी तरह के दुशवारियों का सामना करना पड़ रहा है और विकास यहां पर लेश मात्र भी नहीं किया गया है।
नगला और गढ़ी संघीपुर में भी यही हालात है। पहुंचने में भी खूब मेहनत करनी पड़ती है। आपको पता नहीं चलेगा कि गाड़ी का पहिया किस गड्ढे में कहां है और कब एक्सल टूट जाए और कहां पर पहिया गिर जाए।
अब चुनाव नजदीक आ चुके हैं भाजपा सरकार से अनुरोध है कि कम से कम अब तो इन सड़कों की मरम्मत कराकर खादर क्षेत्र को राहत दें।
