जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मोहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर हरिद्वार में श्री गुरु रविदास मंदिर वार्ड संख्या 35 कड़च्छ ज्वालापुर स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष ( भारतीय जनता पार्टी ) मदन कौशिक विधायक -हरिद्वार द्वारा गंदे नाले को कवर किए जाने के निर्माण कार्य का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया। यह नाला पिछले 60 वर्षों से मोहल्ला कड़च्छ वार्ड – 35 से होता हुआ गुजरता है जिसके कारण वार्ड में गंदगी एवं मच्छरों, मक्खी से फैलने वाली बीमारियां होती रहती थी। प्रदेश के विकास पुरुष मदन कौशिक के द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने का ऐतिहासिक कार्य आज किया गया । क्षेत्रीय जनता एवं पूर्व पार्षद श्यामल दबोडि़या के निरंतर एंव अथक प्रयासों से यह कार्य संपन्न हो रहा है। वार्ड के निवासी इस अवसर पर प्रसन्न दिखे। मदन कौशिक ने दो बार कांग्रेस के पार्षद की निष्क्रियता एवं उदासीनता पर प्रश्न किए गए एवं प्रदेश में विगत कई बार कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही, लेकिन दलित बस्ती में विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली गई और केवल वोटों को लेकर समय गुजार दिया गया बजाय इसके जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्तासीन रही हमारे द्वारा दलित समाज के लिए अनेकों विकास कार्य किए गए। जैसे बड़े रविदास मंदिर पर विशाल हाल का निर्माण, छोटे मंदिर का निर्माण, सौंदर्यीकरण, डेरा मंदिर के भवन का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्र निर्माण, पेयजल इस कड़ी में लगभग 60 वर्षों से गंदगी का पर्याय बने इस गंदे नाले का आज का वार्ड 35 में कार्य का उद्घाटन हुआ और नारियल तोड़कर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुभारंभ किया। इस कड़ी में चार स्थानों पर नारियल तोड़कर फीता काटकर अंबेडकर नगर (वार्ड 34 )तेलियान (वार्ड 36) एवं डेरा मंदिर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया। जनता को भी इस गंदगी से मुक्ति मिलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर से गुजरने वाले मध्य मार्ग का नाम डॉक्टर बीआर अंबेडकर के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए और अपने जीवन में उनके आदर्शों को उतारते हुए प्रथम कर्तव्य अपने क्षेत्र की जनता की सेवा एवं उनकी परेशानियों को हल करने का ध्येय बनाया। उन्होंने कहा कि मैं एवं भारतीय जनता पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर श्यामल प्रधान के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।
पार्षद नेपाल सिंह, पार्षद राजेंद्र कटारिया रमेश गौड़, रमेश सागर, सुमित भार्गव, राजेंद्र पटेल (मंडल अध्यक्ष ) सतीश कुमार (बूथ अध्यक्ष) पवन दबोडि़ये, सुकलाल, रवि प्रकाश ,विकास कुमार, चमेली देवी, सत्यपाल, राजेंद्र कुमार, रमेश भूषण, जयंती प्रकाश, पदम पालीवाल मधुकांत, राकेश कुमार, विजय पाल सिंह, शिवपाल सिंह रवि, योगिंदर पाल रवि, अनिल दुबे विशाल मुखिया, एवं मोहल्ले के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित रहे।