जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में कूड़े के ढेरों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के पानी जमा होने से कूड़े के ढेरों से उठ रही बदबू और मक्खी मच्छरों से बुरा स्थानीय लोगों का रहना तो दूर व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो रहा है।
ज्वालापुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसपास तो बुरा हाल हो गया है। व्यापारी नेता प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर निकाय के साथ कोई भी जन प्रतिनिधि शहर के प्रति संवेदनशील नजर नहीं आ रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि हरिद्वार की उपनगरी में नहीं किसी कूड़े के ढेर पर रह रहे हो।
शहर में नगर निगम की ओर से कूड़ा न उठाने से बदबू से बुरा हाल है। शहर के प्रमुख बाजारों या पॉश कॉलोनी हो या आमजन की कॉलोनियां, कई—कई दिनों से कूड़ा सड़ रहा है। कूड़ा के सड़ने से शहर में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम के अधिकारी इतने लापरवाह है कि पार्षद हो या आमजन, किसी के फोन तक रिसीव नहीं कर रहे है। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत तो कतई बात करने को तैयार नहीं है।