जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चोरी की वारदात लगातार बढ़ी रही है और पुलिस की कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि समय रहते हुए चोरों को नहीं पकड़ा या फिर पुलिस की गश्त नहीं बढ़ाई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
सीतापुर व्यापार मंडल ज्वालापुर का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन चौहान के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बाजार में हो रही चोरी की वारदातों पर चिंता जताई।
नितिन चौहान ने कहा कि सीतापुर व्यापार मंडल एक ग्रामीण परिवेश का बाजार है और आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की भयानक बीमारी के चलते हुए आर्थिक मंदी से व्यापारी उबर नहीं पाया है। ऐसे में व्यापारी बहुत परेशान हो चुके है। अंकित चौहान ने कहा कि व्यापारी बहुत परेशान है और ये हो रही चोरी पे रोकथाम बहुत ज़रूरी है इसके लिए पुलिस प्रशासन को इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुंदर उपाध्याय, स्पर्श चौहान, अकरम अंसारी, राहुल चौहान आदि शामिल हुए।