जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत हरिद्वार के अध्यक्ष सुभाष वर्मा का कार्यकाल 17 मई को समाप्त हो रहा है। अब जिला पंचायत का काम प्रशासक के हवाले हो जाएगा। अगले दो महीने बाद ब्लाक प्रमुखों का भी कार्यकाल भी पूरा हो रहा है।
हरिद्वार जिला पंचायत का कार्यकाल 17 मई तक का है। कोरोना महामारी फैलने के चलते हुए हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो सके हैं। इससे ग्राम प्रधान का चार्ज डीपीआरओ के पास चला गया। अब जिला पंचायत का कार्यकाल सत्रह मई को पूरा हो जाएगा। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मनवर सिंह राणा ने बताया कि 18 मई को शासन के निर्देश पर प्रशासक चार्ज संभाल लेंगे। जिला पंचायत के अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ख़ूब कराए गए। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
