जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत में भाजपा का खाता खुल गया है। पहला रिजल्ट भाजपा का औरंगाबाद जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड संख्या- 3 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी बिमलेश देवी पत्नी विजय चौहान की जीत से खुला है। जबकि तीन ग्राम प्रधानों का रिजल्ट भी आ गया है, जिसमें मिस्सरपुर से पंकज चौहान, रूहालकी से विकास चौहान, अत्मलपुर बौंगला से नीरज चौहान ने, तेलपुरा से राधेश्याम ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है। अन्य सीटों पर गिनती जारी है। रसियाबड से यशपाल प्रधान विजयी हुए है।

जियापोता से कृष्णपाल विजयी हुए है।  पंजनहेडी से प्रदीप चौहान, अजीतपुर से प्रखर कश्यप विजयी हुए है।