जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत का गठन होने के बाद विकास कार्य शुरू हो गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने प्रस्ताव लेने शुरू कर दिए हैं। उपाध्यक्ष अमित चौहान की सक्रियता भी बढ़ गई है। अमित चौहान ने गांवों और कॉलोनियों में बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है।
जिला पंचायत हरिद्वार के बोर्ड ने काम शुरू करा दिया है। जहां पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह सभी सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर विकास कार्यों के प्रस्ताव ले रहे हैं, तो उपाध्यक्ष अमित चौहान बेहद सक्रियता के काम कर रहे हैं। अमित चौहान के नेतृत्व में डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है। अमित चौहान का कहना है कि जिस विश्वास के साथ जनता ने भाजपा के बोर्ड गठन में सहयोग किया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कैंप कार्यालय पंजनहेड़ी में लोगों से समस्याएं जानने के लिए शिविर भी शुरू कर दिया है। अमित चौहान का कहना है कि जनसेवा सर्वोपरि है।
