जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान 14 तारीख को दोपहर 3 बजे तक होगा, तत्काल ही मतगणना शुरू हो जाएगी. जिला पंचायत के नामांकन और मतगणना प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार में ही होगी. जबकि पूर्व में जिला पंचायत का चुनाव जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर होता था, लेकिन इस बार जिला पंचायत कार्यालय को ही चुना गया है.

ब्लॉक प्रमुखों के लिए मतदान 13 तारीख को ही हो जाएगा, दोपहर 3:00 बजे के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी.

जबकि 8 तारीख से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी. ब्लॉक प्रमुखों के नामांकन एवं मतगणना की प्रक्रिया संबंधित ब्लॉक कार्यालय पर ही होगी.

यह नामांकन प्रक्रिया के पत्र –