जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए नेताओं ने जनसंपर्क करना तेज कर दिया है। गैंडीखाता सीट से तैयारी कर रहे युवा नेता आलोक द्विवेदी को प्रत्येक गांव, मोहल्ले में अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्हें सभी जाति वर्ग के साथ आमजन का साथ मिल रहा है।
लालढांग क्षेत्र की गैंडीखाता सीट से भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी जनता के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भी आश्वासन दे रहे हैं। क्षेत्र की जनता उनके गांव में पहुंचने पर स्वागत कर रही है। रविवार को आलोक द्विवेदी ने समर्थकों के साथ लाहरपुर, गैंडीखाता, खदरी, नौरंगाबा में चौपालों पर पहुंचकर गणमान्य लोगों का आशीर्वाद लिया। आलोक द्विवेदी ने कहा कि वे जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे।
भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ-साथ सत्ता के मंत्रियों से मिलकर क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमेशा उनके बीच में बने रहेंगे।