जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस कमेटी के जिला हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर राजीव चौधरी का ग्रामीणों एवं कस्बों में जगह—जगह भव्य स्वागत हुआ। उनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सभी वर्ग के लोगों में उत्साह रहा। सभी ने उम्मीद जताई कि राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी और विधानसभा—2022 में जीत हासिल होंगी।
शुक्रवार को राजीव चौधरी का कई क्षेत्रों में भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई। स्वागत के दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि विधानसभा—2022 से पहले हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत में क्षेत्रीय पुराने कांग्रेस नेताओं एवं समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं से विचार विमर्श कर जिताउ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला हरिद्वार ग्रामीण के नौजवानों को अधिक से अधिक शामिल कराकर उचित सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नीतियों एवं रीतियों से प्रभावित लोगों को विशेष सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनुशासन भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
राजीव चौधरी ने युवाओं से कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार ने जिस प्रकार से उन्हें छलने का काम किया और उन्हें बेरोजगार बनाकर उनका उपहास बनाने का काम किया है, उसका बदला 2022 में लिया जाएगा।
स्वागत करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य शानू अंसारी, नीरज कश्यप, मनीष सैनी, संतोष सेमवाल, बरकत अली, हिमांशु शर्मा, योगेश चौहान, नूर अंसारी, इमरान अंसारी, शिवम कुमार आदि शामिल हुए।
