जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जाट महासभा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर हरिद्वार में जाट समाज की धर्मशाला के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये धर्मशाला केवल जाट ही नहीं अपितु हर समाज के गरीब लोगों के लिए ठहरने, खाने एवं आयोजन के लिए निशुल्क व्यवस्था कराने का काम करेगी। साथ ही सरकार से पिछले वर्ग आयोग में जाट समाज के नेता को ज़िम्मेदारी देने की मांग की। जाट समाज की मांग पर स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखकर पूरी कराने का आश्वासन दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग के जाती के लोगों के विकास के लिए बिना भेदभाव के कार्य कर रहे है। गरीब लोगों के लिए निशुल्क रुकने के लिए धर्मशाला का बनना अच्छी बात है और ये बड़ी सोच है कि उसमें कोई भी किसी भी जाती का व्यक्ति बिना शुल्क के ठहरेगा, ये समाज के के एक प्रेरणा बनेगा। जाट समाज की सभी मांगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखी जाएगी और जितना भी सम्भव होगा मांगों पर निर्णय लिया जाएगा।
जाट महासभा के संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि जाट माहसभा कोई एक जाति के लिए ही नहीं अपितु समाज के हर शोषित वंचित वर्ग के साथ खड़ी होगी और जाट धर्मशाला बनाने के पीछे भी यही मकसद है कि देश के कोने कोने से आने वाले किसी भी जाती समाज के गरीब लोगों को हरिद्वार में रुकने मे पैसे की बाधा ना आए। संजीव चौधरी ने कहा कि समाज में गरीब बच्चों की शिक्षा व गरीब परिवारों की कन्या के विवाह या छोटे छोटे रोजगार के लिए समाज के योग्य लोगों की सहायता करना ही जाट महासभा का कार्य है और इस पर ही हम आगे बढ़ कर काम कर रहे है समाज विकसित होगा तो देश विकसित होगा की सोच पर हम काम करेंगे।
हरिद्वार जाट महासभा के अध्यक अजीत सिरोही ने कहा कि हम समाज की उन्नति व विकास के लिए आगे आए है और कुछ ऐसे बड़े कार्य करने है जो आने वाली पीढ़ी के लिए कारगर साबित हो धर्मशाला या बच्चो के लिए फ़्री पढ़ाई वाले स्कूल बनाना या समाज के अन्य वंचित लोगों की सहायता करना ही हमारा लक्ष्य है और हमारे महापुरुषों में जो कार्य समाज व देश हित के लिए किए है उनको आगे बढ़ा कर आने वाली पीढ़ी को भी उसके लिए तैयार करना है उन्होंने कहा की जल्दी ही पूरी कार्यकारिणी की घोषणा कर अन्य रिक्त पदो पर भी योग्य लोगों को लाया जाएगा जिससे समाज के लिए महासभा के शुरू किए कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ाए जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री संजीव कुमार, सचिव आशीष पंवार, राजीव सिंह, पंकज सिंह, विवेक राणा, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल आदि शामिल हुए।
