जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
लालढांग। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जलभराव वाले ग्रामों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए आर्थिक मदद भी की। उन्होंने आश्वासन किया कि आपदा प्रबंधन के तहत जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे हर गांव के निवासियों से संपर्क कर जरूरतमंदों की मदद कराने का काम कर रहे हैं।
पिछले कई दिनों से निरंतर हो रही बारिश के हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद लालढांग न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली, गैंडीखाता, गुज्जर बस्ती आदि क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने अत्यधिक जलभराव से पीड़ित हुए ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ राशन किट उपलब्ध कराई जिनके घर में ज्यादा नुकसान हो गया था। निरीक्षण के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने देखा कि बारिश का पानी हाईवे निर्माण के चलते हुए निकल नहीं रहा है तो उन्होंने एनएच—74 के अधिकारियों से वार्ता कर ग्राम गाजीवाली व गैंडीखाता में नाले की खुदाई का कार्य मौके पर ही शुरू करवाया, ताकि भविष्य में जंगल व एनएच का पानी गांव की ओर न आए।

इसके साथ ही गुर्जर बस्ती में गोशाला जाने वाले मार्ग के कटाव को तुरन्त बचाव करने के लिए पीडब्ल्यूडी के आधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार पीड़ितों की सभी तरह की मदद करने के लिए तत्परता से काम रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धरातल पर उतरकर गांव—गांव, बाढ़ पीड़ितों के लिए बीच पहुंचकर उनका हालचाल जानकर हर संभव मदद करवा रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को उचित स्थानों पर पहुंचाने के साथ—साथ उनके लिए भोजन के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।