कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंदसंविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उनके बलिदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर में गंगा के किनारे माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से बनाए जा रहे शिक्षण संस्थान अमृता विद्यालय की भू​मि का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ कई शिक्षण संस्थान बनने से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद।

बृहस्पतिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पंजनहेडी, जियापोता आदि ग्रामों में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी से लेकर संविधान लागू कराने में अह्म योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर को बचपन से भेदभाव का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कठिनाइयों से हार नहीं मानी और 32 डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया कि यह उस दौर में बहुत बड़ी बात थी कि जब छुआछूत और जाति-पाति मानी जाती थी, तब एक अस्पृश्य व्यक्ति को प्रभावशाली पद मिला हो। कई विशेषज्ञों के मुताबिक, संविधान सभा में बाबा साहेब का चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और राजनीतिक प्रभाव के कारण हुआ था। उन्होंने सभी को बाबा साहिब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।


इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने ग्राम मिस्सरपुर में गंगा के किनारे माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से बनाए जा रहे शिक्षण संस्थान अमृता विद्यालय की भू​मि का पूजन करते हुए शिलान्यास किया। कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गांवों में विकास हो रहा है। इसी का नतीजा है कि सामाजिक संस्थाएं शिक्षण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल—कॉलेज खोल रहे हैं।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, सोहनबीर, विवेक चौहान, श्योराज, आकाश, सागर, जगपाल, धर्मेंद्र, अंकित चौहान, शुभम सैनी, अरविंद प्रधान आदि शामिल हुए।