जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान के समापन अवसर पर जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर का दयाल एन्कलेव जमालपुर कलां में ‘गोविंद कृपा कुटीर ‘ समर्पण निधि संग्रह टोली ने स्वागत किया। टोली प्रमुख श्रवण कुमार, संरक्षक प्रवीण गुप्ता, अध्यक्ष झबरू सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष डा प्रदीप कुमार, मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा, संजय वर्मा, सहयोगी साधु राम सैनी, सतवीर चौधरी, अंश नामदेव, द्वियांस नामदेव, वासु वालिया ने जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर को राम भक्तो से संग्रहित एक लाख, पैसठ सौ की धन राशि सौंपी गई। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष डा प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारी टोली ने जमालपुर कलां की पांच कालोनियों में एक हजार बीस राम भक्तो से एक लाख, छः हजार, पांच सो रुपये, पंद्रह दिन अभियान चला कर एकत्र किये। उन्होंने बताया कि इस अभियान में टोली में ग्यारह राम भक्त शामिल रहे। जिन्होंने प्रत्येक घर जाकर हर राम भक्त से समर्पण निधि एकत्र कर अपना योगदान दिया। जमालपुर कलां के दयाल एन्कलेव स्थित ‘ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अनीता वर्मा के आवास ‘गोविंद कृपा कुटी ‘ में आयोजित कार्यक्रम में पधारे जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर का फूल माला पहनाकर कर और शाल औढाकर संग्रह टोली के सदस्यों ने स्वागत किया। इस अभियान में टोली की मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा, संजय वर्मा ने जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, समाजसेवी दिनेश शर्मा, विकास पुंडीर, एडवोकेट आकांक्षा वर्मा आदि उपस्थित रहे।