जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जन नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार की विरासत मुरली मनोहर संभालेंगे। सभी समर्थकों ने एकमत होकर ये निर्णय लिया कि मुरली के फैसले सर्वसम्मत होंगे और मजदूर, कमजोर वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक के न्याय के लिए संघर्ष चलता रहेगा। अंबरीष कुमार विचार मंच का गठन किया गया।
शुक्रवार को बैठक यूनियन भवन में आहूत की गई। सभी साथियों की सहमति से अंबरीष कुमार विचार मंच का गठन किया गया व जिसमें अंबरीष जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चर्चा व सभी ने एकमत से फैसला किया कि भविष्य में हमारा नेतृत्व श्रमिक नेता मुरली मनोहर जी करेंगे व जो भी निर्णय मुरली मनोहर द्वारा लिया जाएगा। वह सभी साथियों को स्वीकारी होगा। अध्यक्षता हाजी इरफान अंसारी व संचालन धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने किया। बैठक का संयोजन सोम त्यागी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि अंबरीष जी के विचारों को समझने के लिए अंबरीष जी का जीवन ही संदेश है उनके द्वारा दिखाए गए धर्मनिरपेक्ष गरीब मजदूर की लड़ाई किसानों की लड़ाई को आगे भी यूं ही जारी रखा जाएगा।
पार्षद अनुज सिंह एवं पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि अंबरीष जी द्वारा दिखाए सफाई मजदूर, कमजोर वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक के न्याय के लिए संघर्ष चलता रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस उत्तराखंड वरुण बालियान ने कहा कि अंबरीष जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए की नैतिकता सिद्धांतों से समझौता जीवन में नहीं करेंगे।
पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि अंबरीष जी के जाने से अल्पसंख्यकों के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नामुमकिन है।
श्रमिक नेता राजेंद्र चुटेला व नरेश चनयाना ने कहा कि सफाई मजदूरों की लड़ाई अंबरीष जी के नेतृत्व में लड़ी और भविष्य में भी उनकी गैरमौजूदगी में भी उसी मजबूती और दृढ़ संकल्प के साथ जारी रहेगी ये ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संजीव नैयर ने कहा कि अम्बरीष कुमार विचार मंच के माध्यम से उनकी पुण्यतिथि पर 5 गरीब कन्याओं की शादी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर अम्बरीष कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजन मेहता ने कहा कि अम्बरीष कुमार जन को समर्पित एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ी और हमेशा उनके हितों की सुरक्षा की।
ये शामिल हुए बैठक में
सभा में उपस्थित रहे हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, नरेश मेहता, भूषण शर्मा, रमेश गुप्ता, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, जसवंत चौहान, विजय प्रजापति, अंकित चौहान, मनीष गुप्ता, उज्जवल वालिया, राजेंद्र भारद्वाज, उत्कर्ष वालिया, दीपक कोरी, अनंत पांडे, रामचंद्र सिंह, सुशील, हाजी यूनुस अंसारी, अफजाल, बलराम गिरी कड़क, संजय वाल्मीकि, अरविंद चौहान, विनोद वर्मा, गिरेंद्र भारती, अनुज कश्यप, सुमित त्यागी, संदीप कुमार, अमरदीप रोशन, नीरज डब्बू, अमित चंचल, अनिल सैनी, अनिल शर्मा, सतीश कुमार, नारायण सिंह, गुरबीर सिंह चौधरी, जावेद सलमानी, गजे सिंह, एलएस रावत, नीतू कुमार, नीरज बागड़ी, सचिन कुमार, पवन शर्मा, अरुण राघव, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, कुलवीर चौधरी आदि शामिल हुए।
