देवबंद विधानसभा के ग्राम मिरगपुर के मंदिर में पूजा कर जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए चौधरी राजेंद्र सिंह।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चौधरी राजेंद्र सिंह। जिला पंचायत हरिद्वार के दिगगज नेता और रणनीतिकार। वे किसी परिचय के मोहताज नहीं। चौधरी उत्तर प्रदेश की देवबंद विधानसभा से मैदान में उतरने को तैयारी कर रहे हैं। इसका आगाज उन्होंने विजय दशमी पर सुप्रसिद्ध गांव मिरगपुर से किया। वे बहुजन समाज पार्टी से तैयारी कर रहे हैं। पहले वे उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी से मिले संकेतों के आधार पर वे देवबंद पहुंच गए हैं।
चौधरी राजेंद्र सिंह सन 1995 में बहुजन समाज पार्टी के बैनर पर हरिद्वार जिला पंचायत के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद से वे जिला पंचायत हरिद्वार के रणनीतिकार बने हुए हैं। हालांकि राजनीति में शह-मात का खेल चलता रहता है, लेकिन जब भी हरिद्वार जिला पंचायत की बात शुरू होती है तो चौधरी राजेंद्र सिंह के नाम से शुरू होती है। वे उत्तराखंड किसान आयोग के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी उन्हें मिली हुई है। अब वे बहुजन समाज पार्टी से खानपुर विधानसभा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं से उन्हें देवबंद विधानसभा सीट से तैयारी करने के संकेत मिले हैं तो वे वहां से जन संपर्क अभियान चलाए हुए हैं। चौधरी राजेंद्र सिंह ने चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू करने का आगाज गांव मिरगपुर में बाबा फकीरा दास के दरबार में जाकर उनका आशिर्वाद लेते हुए किया।
चौधरी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पार्टी से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार काम किया जाएगा। फिलहाल देवबंद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है।