जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक केंद्र, नवोदय नगर 18 प्लस, 45 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप शुक्रवार को शुरू कराया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्वयं वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर वैक्सीनेशन करा रहे लोगों से बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि वैक्सीन लगवा कर घर जाने के बाद वह अपने आसपास के अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। आप लोगों के सहयोग से ही सरकार की सबको वैक्सीन लगाने की योजना सफल होगी और देश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। “दवाई भी और कड़ाई भी” यही मूल मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है, जिससे हम और आप कोरोना की जंग जीत सकते हैं। कोरोना वायरस की महामारी से स्वयं को व अपने प्रियजनों को सुरक्षित करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने जनता से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करें तथा सकारात्मक रहने का आग्रह किया।


टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभासद रीना तोमर, धर्मेंद्र विश्नोई, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, विशाल सिंह, राकेश रावत, प्रदीप चंदेल, वेदप्रकाश समस्त कार्यकर्ता मौजूद आदि शामिल हुए।