जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चुगान में कार्यरत श्रमिकों को कंबल वितरण करते हुए विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इन लोगों की कड़ी मेहनत के बल पर चुगान होता है। ये लोग बड़े ही मेहनतकश लोग होते हैं, इनका सम्मान बहुत ही ज़रूरी है।
मंगलवार को रवासन द्वितीय उत्तराखंड विकास निगम द्वारा उपखनिज चुगान में कार्यरत श्रमिकों को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के कर कमलों के द्वारा कम्बल वितरण किए गए। कम्बल वितरण करते हुए उन्होंने श्रमिकों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुगान में लगे श्रमिकों को साल में चार या पांच महीने भी बामुश्किल काम मिल पाता है, एसे में अन्य दिनों में इनके सामने रोज़ी रोटी का संकट रहता है, इन मेहनतकशी लोगों के लिए एनजीओ को एसे काम उपलब्ध कराने चाहिए कि इनकी आजीविका सालभर चलती रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, DLM अशोक कुमार, जितेन्द्र पोखरियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, राहुल चौधरी, विनोद जोशी, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
