जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मंत्री बनने के बाद स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना किसान हित में पहला आदेश जारी किया है। उन्होंने गन्ना सचिव को आदेश दिए हैं कि जब तक किसान के गन्ने की पूरी कटाई नहीं हो जाती है, तब तक चीनी मिल्स का संचालन सुचारू रहेगा। उनके आदेश पर सचिव चंद्रेश कुमार ने गन्ना एवं चीनी आयुक्त को निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये है किसान हित में आदेश——-  यह संज्ञान में आया है कि राज्य की चीनी मिलों में विभाग द्वारा जारी गन्ना क्रय नीति के विपरीत समस्त गन्ना खरीद से पहले ही चीनी मिल बन्द करने एवं पेराई सत्र समाप्त होने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिये जाते हैं । इससे किसानों को अपने अवशेष गन्ने को लेकर अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । उक्त के सम्बन्ध में मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग , उत्तराखण्ड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद  द्वारा अपेक्षा की गयी है कि किसानों का समस्त गन्ना क्रय के पश्चात् ही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र समाप्ती के आदेश जारी किये जायें । उक्त के अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान नियत समयावधि में सुनिश्चित् कराया जाए। कृपया उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।