जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बढ़ते कोरोना के प्रकोप से उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है। मंदिरों के पलट्ट समय पर खुलेंगे और पूजा अर्चना जारी रहेगी। लेकिन चारधाम यात्रा न होने से प्रदेश के पर्यटन व्यवसायी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। क्योंकि पिछले डेढ़ साल से उनके कार्यालय बंद पड़े हैं, साथ ही उनके वाहन भी खड़े हैं। उनकी किश्त भी लगातार चल रही हैं, पर काम न चलने से जमा नहीं हो पा रही हैं। गौरी ट्रेवेल्स के संचालक आकाश शर्मा का कहना है कि ट्रेवेल्स व्यवसायी बड़ी मुश्किल में आ गए हैं। लेकिन जो बुकिंग हो गई हैं, उनका किया होगा।