जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के जमालपुर कलां सीट से प्रत्याशी अमित चौहान ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों के प्रत्याशी और विधायक रो-रोकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 6 महीने में उन्होंने कोई विकास कार्य किया तो बताएं। उन्होंने कहा कि इस बार उगते सूरज चुनाव चिन्ह पर मतदान करते हुए भाजपा का बोर्ड बनाने में अपना सहयोग करेंगे।
जमालपुर कलां सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित चौहान उर्फ सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार में भाजपा का बोर्ड बनते ही क्षेत्रों में विकास के काम कराने लगेंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समस्त कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क की समुचित व्यवस्था कराने का काम तेजी से हुआ और इसको सुचारू रखने के लिए जिला पंचायत का बोर्ड भाजपा का बनवाना जरूरी है, जिसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को एकमत होकर जीताने का काम करना होगा। उन्होंने अपील की कि उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मतदान कर प्रत्याशियों को जीताने का काम करें।
अमित चौहान ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने काम भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए हैं, उतने कभी नहीं हुए। आज ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी आधुनिक तरीके से जीवन निर्वहन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें, स्वास्थ्य, यातायात आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने किसान, मजदूरों और आमजनों की आय बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू कराकर पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विपक्षी दल की विधायक ने विकास कार्य कराने के बजाय राजनीति करने का काम किया है, अब क्षेत्र की जनता फिर से घडियाली आंसुओं में नहीं आएंगे और किसी प्रकार के प्रलोभनों एवं बहकावे में नहीं आने वाले है। केवल विकास और विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।
