जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। घरेलू गैस वितरण करने वाले एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन हरिद्वार ने उन्हें विशेष शिविर लगवाकर वेक्सीन लगवाई जाए। इसीके साथ सरकारों को उन्हें फ्रंटलाइन वारियर घोषित करके बीमार होने पर तत्काल भर्ती करवाकर निशुल्क इलाज कराने के साथ जोखिम बीमा एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाए।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन हरिद्वार ने वर्चुअल मीटिंग करते हुए अपनी मांग उठाई। उन्होंने मांग की है की फ्रंटलाइन वारियर की तरह जुटे गैस एजेंसी के स्टाफ एवं डिलीवरी मैन को चिकित्सा सुविधा मिले। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव विपिन शर्मा ने कहा कि जान जोखिम में डालकर एलपीजी गैस की घर घर जाकर डिलीवरी कर रहे स्टाफ एवं डिलीवरी मैन कर्मचारियों को कोरोनावरियर्स घोषित करने की मांग की है। विपिन शर्मा ने कहा कोविड-19 कहर को देखते हुए तमाम गैस एजेंसी का स्टाफ एवं डिलीवरी मैन घर घर जाकर रसोई गैस उपलब्ध करा रहा है उनको फ्रंटलाइन वारियर घोषित करना चाहिए तथा सभी गैस एजेंसी के स्टाफ डिलीवरी मैन एवं उनके परिवार को वैक्सीन एवं चिकित्सा सुविधा दिलाई जानी बेहद आवश्यक है। जिस पर शासन प्रशासन को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए गैस एजेन्सी का स्टाफ एवं डिलीवरी मैन भयभीत है। वह ऐसी परिस्थिति में गैस घर घर पहुंचाकर शासन एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं, परंतु अफसोस कि शासन प्रशासन के द्वारा ना तो अब तक इनको वैक्सीन लगाई गई और ना ही चिकित्सा सुविधा का कोई आश्वासन दिया गया है। जिसको देखते हुए स्टाफ एवं डिलीवरी मैन में रोष है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की मांग है कि सभी गैस एजेंसी के स्टाफ डिलीवरी मैन एवं उनके परिवारों के सदस्यों को वैक्सीन लगवाई जानी चाहिए और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर अग्रिम पंक्ति पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
वर्चुअल मीटिंग में अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, विवेक मुखिया, सचिव विपिन कुमार शर्मा, नंदकिशोर गायत्री प्रसाद, प्रियम कुमार नवनीत राणा, अजय कुमार, त्रिलोकी नाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।